होली में ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख़याल:
होली के दिन रंगो से सबसे ज़्यादा होने वाली प्रॉब्लम्स त्वचा की होती है जैसे की स्किन आलर्जी , रेडनेस इत्यादि.
होली के 5 दिन पहले और बाद तक फेशियल,ब्लीचिंग,वॅक्सिंग इत्यादि नही करनी चाहिए!. अगर ऐसा करते है तो इस से स्किन के पोर्ज़ खुल जाते है और रंग इनमे आसानी से समा जाता है जो की कई दिन तक नही निकल पाता
अगर आपको आलर्जी है तो अपने डॉक्टर से सलाह करके पहले से ही आलर्जी की दवा ले लें.
स्किन प्राब्लम से बचने के लिए हमे लोशन लगाना चाहिए जिससे रंगो में होने वेल केमिकल्स हमारी स्किन को नुकसान ना पहुँचा सके.
अपने होंठो और कनों के पीछे आप वॅसलीन भी लगा सकते है
होली खेलने से पहले अपने बदन को जितना हो सके उतना ढक कर रखे
अपनी त्वचा को डीहाइड्रेशन से बचाने के लिए होली खलेने से पहले और दोरान पानी पीते रहे
अगर आपकी त्वचा पर जलन शुरू हो जाए तो आप अपने पास आलो वेरा जेल या कुमकुंबेर जेल भी रख सकते है ताकि जलन से बचा जा सके
ज़हरीले रंगो से बचे और हो सके तो सिर्फ़ गुलाल या फिर नॅचुरल रंगो से ही होली खेले ताकि आप भी नुकसान से बचे और आपके साथ खेलने वाले भी
जितनी देर आप धूप या पानी में रहेंगे उतना ही मुश्किल रंगो का आपके बदन से उतरना हो जाएगा इसीलिए बहुत देर तक खेलने से बचे
हरा,काला और गोलडेन रंगो से बचे क्यूकी इनमे भारी मात्रा में केमिकल्स होते है जो की त्वचा के लिए बहुत हानिकार्क होते है
नहाते वक़्त अगर रंग आसानी से नही उतर रहे है तो पानी मे ग्लिसरिन मिला ले और नींबू से रगड़-रगड़ कर धोए.
बेसन के अंदर कच्चा दूध मिला के त्वच पर मल ले इस से रंग आसानी से उतर जाएगा.
नहाने के बाद पूरी बॉडी पर मॉइस्चराइजर लगा ले.
Leave a Reply